उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: बरसाती नदी पर पुल न बनने पर धरने पर बैठे ग्रामीण

पिछले कई दिनों से ग्रामीण बरसाती नदी पर पुल और सड़क बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन मांग पूरी न होने पर ग्रामीण नदी के किनारे टेन्ट लगाकर धरने पर बैठ गये. ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर मांग जल्द पूरी न हुई तो भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जायेंगे.

सहारनपुर में नदी पर पुल न बनने से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 16, 2019, 4:42 PM IST

सहारनपुर: लंबे समय से चली आ रही बरसाती नदी पर पुल बनवाने की मांग पूरी ना होने से ग्रामीणों ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है. गांव शाहपुर और हुसैन मलकपुर के लोग बरसाती नदी के किनारे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

सहारनपुर में नदी पर पुल न बनने से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया धरनाप्रदर्शन

  • तहसील बेहट इलाके का गांव शाहपुर और हुसैन मलकपुर के ग्रामीण पिछले कुछ समय से बरसाती नदी पर पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद ना तो नदी पर पुल बन सका और ना ही सड़क बनाई गई.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात में गांव में नदी का पानी भर जाता है.
  • जिसके कारण ना तो किसी मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं और ना ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष कॉलेज जा रही तीन छात्राएं भी पानी के तेज़ बहाव मे बह गई थीं.
  • जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया.
  • बार-बार मांग के बावजूद पुल ना बनने से ग्रामीणों ने एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है.
  • ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मांग पूरी नही हुई तो हम भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details