उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीलीभीत: डीएम का औचक निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन करने पर काटा चालान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार को जिलाधिकारी औचक निरीक्षण पर निकले. बजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों का उन्होंने खुद चालान काटा. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील भी की.

By

Published : Jun 15, 2020, 11:05 PM IST

pilibhit news in hindi
जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

पीलीभीत:सोमवार कोजिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव जिले के औचक निरीक्षण पर निकले. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देख जिलाधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दिए. सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं करने वाले लोगों का जमकर चालान काटा.

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सोमवार को जिले के औचक निरीक्षण पर निकले. निरीक्षण के दौरान बाजार से गुजरते समय भीड़ देख जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव भड़क उठे. उन्होंने रोड पर उतर कर लोगों से सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया.

जिलाधिकारी ने लोगों का काटा चालान
वहीं जिलाधिकारी ने बाइक सवार लोगों का खुद चालान भी काटा. जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट और मास्क न लगाए लोगों का चालान काटा. साथ ही एक गाड़ी में 2 से अधिक लोगों के बैठने पर भी चालान काटा है. इसी के साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है, जिससे जल्द से जल्द कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म किया जा सके. वहीं इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस वालों को लगी तो आनन-फानन में सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए बाजार से भीड़ को हटाया.

सोमवार को निरीक्षण के दौरान बाजार में जमकर भीड़ थी. लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के लिए आग्रह किया है. साथ ही एक बाइक पर 2 लोगों से अधिक के बैठने पर लोगों का चालान भी किया गया है.
वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details