उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: डीएम ने किया आंगनबाड़ी केद्रों का औचक निरीक्षण, सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी - वाराणसी में डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई खामियां पाई गई, जिस पर डीएम ने सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

etv bharat
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चे का कराया अन्नप्राशन.

By

Published : Oct 27, 2020, 5:35 PM IST

वाराणसी: डीएम ने मंगलवार को जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षक किया. इस दौरान कई अनियमितताएं और खामियां पाई गई. जिस पर डीएम कौशल राज शर्मा ने नाराजगी जाहिर की और तत्काल दूर करने के आदेश दिए.



डीएम ने सिगरा क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान वहां की साफ सफाई, वजन मशीन के रखरखाव और मरम्मत आदि में लापरवाही पाई. जिस पर उन्होंने सीडीपीओ मनोज कुमार गौतम को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिए. साथ ही शेख सलीम में चल रहे आंगबाड़ी केंद्र के विद्यालय भवन से लगाकर पटरी पर कब्जा कर लगाई गई दुकानों को भी हटाने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया और रेड श्रेणी के पांच कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली भी प्रदान की. वहीं डीएम ने बताया कि मंगलवार को शहर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई केंद्रों पर खामियां पाई गई, जिन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details