उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली : डीएम ने नवजात बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदंगी की - रायबरेली

रायबरेली में पल्स पोलियो की शुरुआत डीएम और पुलिस अधीक्षक ने नवजात बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की. यह कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जाएगा. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं, जो नवजात बच्चों को घर-घर जाकर ड्रॉप्स पिलाएंगे.

डीएम ने नवजात बच्चों को पिलाया पल्स पोलियो.

By

Published : Mar 10, 2019, 1:31 PM IST

रायबरेली: जिला अस्पताल में डीएम और पुलिस अधीक्षक ने नवजात शिशुओं को पोलियो की दो बूंद पिलाकर पल्स पोलियो का शुभारंभ किया. वहीं अस्पताल में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए नई पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया गया.

डीएम ने नवजात बच्चों को पिलाया पल्स पोलियो.


दरअसल, पल्स पोलियो को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए हर बार की तरह इस बार भी जिला अस्पताल से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के प्रचार से लेकर वैक्सीन के रख-रखाव तक के लिए भारी स्टाफ की तैनाती भी की गई है.


इस मौके पर अस्पताल परिसर में एक पुलिस चौकी का भी लोकार्पण किया गया. आए दिन तीमारदारों और अस्पताल प्रशासन के बीच होती झड़प और परिसर में अराजक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस चौकी की स्थापना की गई है.


मौके पर जिले की डीएम नेहा शर्मा व एसपी सुनील कुमार ने नवजात शिशु को दो बूंद ड्रॉप्स पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर भारी भीड़ के अलावा जिला अस्पताल के चिकित्सक समेत सारा स्टाफ मौके पर मौजूद था. साथ ही पोलियो पिलाने के लिए मां अपने बच्चों को लेकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details