पीलीभीत:जिलाधिकारी पुलकित खरे धान की खरीद को लेकर बेहद सख्त बने हुए हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी सदर मंडी में धान खरीद का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर धान बिक्री को लेकर उन्होंने जमकर सेंटर संचालकों को फटकार लगाई. निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने सेंटर पर सेंटर संचालक मौजूद न होने पर चारो सेंटर संचालकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जिलाधिकारी पुलकित खरे की इस कार्रवाई से लगातार खाद्यान्न माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
पीलीभीत में डीएम पुलकित खरे ने मण्डी में धान क्रय केन्द्रों पर अचानक छापेमारी की. किसानों का धान जो सरकारी केन्द्रों पर 1868 में बिकना चाहिए था, उसे मात्र 1200 में आढ़तिए खरीद रहे थे. इसकी जानकारी पर डीएम ने गैर हाजिर 4 धान केन्द्र प्रभारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया और हजारों की भीड़ के बीच डिप्टी आरएमओ व मण्डी सचिव को जमकर फटकार भी लगाई.
डीएम की कार्रवाई देख किसानों ने बजाई ताली
किसानों के हक की बात करते डीएम को देखकर किसान ताली बजाने लगे. किसानों ने कहा कि पहली बार कोई डीएम मसीहा बनकर आया हैै. डीएम ने डिप्टी आर एमओ से कहा कि छिपाकर धान सेंटर लगाए गए हैं ताकि किसानो को आढती लूट लें. डीएम ने खाद्यन्न माफियाओं से अधिकारियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया.