बदायूं: जिले दातागंज कस्बे में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब के आधार पर एक ही पैलेस में कुल 68 जोड़ों का शादी और निकाह कराया गया. जिसमें हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 61 जोड़ों को मंत्र के उच्चारण से गृहस्थ जीवन के सूत्र में बांधा गया. वहीं दूसरी तरफ 7 मुस्लिम जोड़ों को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार उनका निकाह कराया गया.
जिलाधिकारी ने पहनाई पगड़ी
- सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी 68 वर-वधू को अनेकों वस्तुएं उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट किए गए.
- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के द्वारा पगड़ी पहनाकर उनको सम्मानित किया गया.
- जिन समाजसेवियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 68 जोड़ों को उपहार स्वरूप जैसे बेडशीट, ब्रीफकेस, गद्दा, डिनर सेट, लेमन सेट, दीवार घड़ी, स्टील बर्तन सेट जैसी समान भेंट की है.