उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

'मनोरमा' की सफाई करने नदी में उतरे बस्ती के डीएम - basti news

नाले के रूप में तब्दील हो चुकी नदी की सफाई करने के लिए लोग कतराए तो बस्ती जिले के डीएम राजशेखर खुद ही नदी में उतर कर सफाई करने लगे. 'काली योजना' के तहत मनोरमा नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

नदी की सफाई करते डीएम.

By

Published : Mar 10, 2019, 3:55 AM IST

बस्ती :डीएम राजशेखर ने जिले में उम्दा काम करके जनता के बीच एक अलग पहचान बनाई है, अपने 10 साल के बेटे को लेकर डीएम राजशेखर ने पौराणिक नदी 'मनोरमा' की सफाई की. डीएम ने नदी के अंदर फैले जलकुंभी और गंदगी को खुद तो साफ किया ही साथ ही उनके बेटे ने भी इस सामाजिक कार्य में हाथ बटाया. मनोरमा नदी के जीर्णोद्धार के लिए तैयार की गई 'काली योजना' के तहत नदी के किनारों पर स्थित ग्राम पंचायतों में नाला खोदने के साथ 156 से ज्यादा तालाब पुनर्स्थापित किया जाएगा.

नदी की सफाई करते डीएम.

यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश की 10 से अधिक विलुप्त हो रही नदियों के जीर्णोध्दार के लिए सरकार ने पहल शुरु की है, जिसमे करोड़ो रुपए खर्च कर नदी के सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. बस्ती की पौराणिक नदी मनोरमा अपने अस्तित्व को लेकर संकट में थी, लेकिन योगी सरकार उनके लिए भागीरथ बन कर आई, अब मनोरमा नदी के दिन बहुर रहे क्यो कि डीएम और विधायक खुद नदी की सफाई करने को लिएकमर कस चुके हैं.

दरअसल, मनोरमा नदी का इतिहास भगवान राम से जुडा़ हुआ है. बस्ती के मखौडा मंदिर से सटकर बहने वाली इस नदी का जल राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यग्य के दौरान उपयोग किया था, तभी से मनोरमा नदी पौराणिकता के महत्व को लेकर कलकल बहने लगी. समय के साथ मनोरमा सिकुड़ते चली गई और हालात ऐसे हो गए कि मनोरमा का जल सूख गया, अपने अस्तित्व को लेकर मनोरमा नदी उस दौर से गुजरने लगी जिसकी उसे कभी उम्मीद नहीं थी.

स्थानीय बीजेपी विधायक अजय सिंह सीएम से नदी की सफाई के लिए बजट मांगा तो योगी सरकार ने 100 करोड़ का बजट आवंटित कर दिया, विधायक अजय खुद भी लगातार मनोरमा की सफाई करते रहते हैं, और अब उनके इस मुहिम मे जिला कलेक्टर राजशेखर शामिल हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details