उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

"स्कूलों में फ्रेंडशिप के बजाय भाई-बहन का कल्चर करें विकसित" - DM Kaushal Raj Sharma interacted with school students

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डीएम कौशल राज शर्मा ने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय की समस्याओं से लेकर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर डीएम से सवाल-जवाब कर जानकारी प्राप्त की.

etv bharat
डीएम कौशल राज शर्मा ने स्कूली छात्र-छात्राओं से किया संवाद.

By

Published : Nov 20, 2020, 8:18 AM IST

वाराणसी. डीएम कौशल राज शर्मा ने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय की समस्याओं से लेकर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर डीएम से सवाल-जवाब कर जानकारी प्राप्त की. छात्राओं ने माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयोगशाला को दुरुस्त कराने की मांग की. इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर समस्याओं को दूर किये जाने को कहा. साथ ही उन्होंने स्कूलों में फ्रेंडशिप कल्चर के बजाय भाई-बहन का कल्चर विकसित करने की बात कही.

इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित सवाल करते हुए स्कूली छात्राओं ने पूछा कि लड़कियों की सुरक्षा, बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार व अन्य दर्दनाक घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है? इस सवाल के जवाब में डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि हम सब एक ही समाज का हिस्सा हैं. सब आपस में भाई-बहन हैं. समाज की ये सोच जब तक जीवित रही, किसी में असुरक्षा की भावना नहीं थी. आज समाज का ये ताना-बाना बिखर चुका है और सामाजिक भावना कमजोर हो गयी है. इसमें टीवी, मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है.

उन्होंने आगे कहा कि कहीं जातिवाद तो कहीं लिंग भेद हावी है, इसीलिए महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के लिए स्वयं लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं. मिशन शक्ति, महिला हेल्पलाइन, महिला थाने बनाने के साथ-साथ अनेक प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था विकसित की गई है. किशोरियों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जा रही है.

फ्रेंडशिप के बजाय भाई-बहन का कल्चर विकसित करें
डीएम कौशल राज शर्मा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी स्कूलों में फ्रेंडशिप कल्चर के बजाय भाई-बहन का कल्चर विकसित करें. छात्राओं ने स्मार्ट सिटी, शहर की सड़कों, सीवर समस्या, अतिक्रमण आदि पर भी जिलाधिकारी से संवेदनशीलता के साथ संवाद किया.

इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने किया संवाद
बल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज, राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज जक्खिनी, सुधाकर महिला इंटर कॉलेज, सुधाकर महिला विद्यालय, अग्रसेन इंटर कॉलेज तथा राजकीय अभिनव विद्यालय जक्खिनी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details