कानपुर: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है. वहीं दूसरी तरफ पूरे विश्व में टिड्डियों का भी हमला जारी हो चुका है. बता दें कि विश्व के कई देशों के साथ-साथ अब उत्तर प्रदेश में भी टिड्डियों ने हमला शुरू कर दिया है. टिड्डियों के इस हमले से बचने के लिए प्रदेश सरकार उपाय कर रही है.
कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विभाग ने भी कुछ समय पहले ही भयानक कीटों के बारे में एडवाइजरी जारी करी थी. उनका कहना था कि जिस तरीके से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. उसको देखते हुए टिड्डियों का आतंक उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा. उनका कहना है कि रेतीली और मरुस्थली जगह पर टिड्डियां एक साथ लाखों अंडे जमीन के अंदर देती हैं, जिससे लाखों की संख्या में टिड्डियां उत्पन्न होती हैं.