उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: डीएम ने क्वारंटीन सेंटर और कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - लखनऊ पब्लिक स्कूल

यूपी के रायबरेली जिले में रविवार को डीएम ने क्वारंटीन सेंटर और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान डीएम ने कोरोना संक्रमित मरीजों और क्वारंटीन किये गए लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. जिले में अब तक कोरोना के 63 मरीज सामने आ चुके हैं.

etv bharat
डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : May 24, 2020, 9:02 PM IST

रायबरेली:डीएम शुभ्रा सक्सेना नेरविवार को जिले की सदर तहसील में बने क्वारंटीन सेंटर और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उनके साथ एसडीएम सदर भी मौजूद रहे. वहीं डीएम ने क्वारंटीन सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया. साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
डीएम ने शहर के फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, लखनऊ पब्लिक स्कूल और न्यू स्टैण्डर्ड इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन और फैसिलिटी सेंटर का जायजा लिया. इसके बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल समेत मुंशीगंज में बने आश्रय स्थलों में जाकर क्वारंटाइन किए जा रहे लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को भी परखा. साथ ही मुआयना करने के दौरान डीएम के साथ एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर व सीएमओ डॉ. संजय शर्मा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा


जिले में एक्टिव केसों की संख्या 15
बता दें कि जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 15 है. साथ ही जिले में 13 कन्टेनमेंट जोन भी बनाएं गए हैं. साथ ही बता दें कि रविवार को फिर एक कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरे रघुनाथपुर क्षेत्र का निवासी है. वह 17 मई को ग्रेटर नोएडा से रायबरेली वापस लौटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details