रायबरेली:डीएम शुभ्रा सक्सेना नेरविवार को जिले की सदर तहसील में बने क्वारंटीन सेंटर और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उनके साथ एसडीएम सदर भी मौजूद रहे. वहीं डीएम ने क्वारंटीन सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया. साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
डीएम ने शहर के फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक, लखनऊ पब्लिक स्कूल और न्यू स्टैण्डर्ड इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन और फैसिलिटी सेंटर का जायजा लिया. इसके बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल समेत मुंशीगंज में बने आश्रय स्थलों में जाकर क्वारंटाइन किए जा रहे लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को भी परखा. साथ ही मुआयना करने के दौरान डीएम के साथ एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर व सीएमओ डॉ. संजय शर्मा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भी मौजूद रहे.