बुलंदशहर:अपनी बेहतर कार्य शैली के लिए चर्चित बुलंदशहर के युवा तेजतर्रार डीएम अभय सिंह ने गुलावठी ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं, उनकी पढ़ाई का स्तर और भोजन समेत बिस्तर तक की जांच-पड़ताल की.
डीएम ने हॉस्टल की छात्राओं के बेड पर बिछी गंदी और फटी बेडशीट्स को देखा तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इतना ही नहीं डीएम ने शौचालय की स्थिति देखी तो वह और भी चौंकाने वाली थी, क्योंकि शौचालयों में दरवाजे तक नहीं थे. वहीं पानी की टोंटी से पानी निकल ही नहीं रहा था.
अधिकारियों को नोटिस दिया गया. डीएम अभय सिंह ने कहीं ये बातें
- डीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां हर तरफ अवस्थाएं फैली हुई हैं.
- भयंकर गर्मी के बावजूद भी अभी तक बालिकाओं के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं दिखी.
- मौजूदा स्टाफ की जमकर क्लास लागाई.
- अधिकारियों को नोटिस दिया गया.
डीएम अभय सिंह अपनी बेहतर कार्य शैली के लिए जाने जाते हैं. वह जब अचानक आवासीय विद्यालय पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को पढ़ा रही शिक्षिका से भी बात की और उन्हें पढ़ाई का मेथड भी समझाया. डीएम ने आवासीय परिसर में गंदगी देखकर वार्डन को भी लताड़ लगाई.
डीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द जो दुविधा यहां बनी हुई हैं वह सुविधाओं में तब्दील हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद इस पर ध्यान देंगे और उनकी प्राथमिकता है कि जो भी बेहतर हो सकता है वो हो.