उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: सरकारी योजनाओं को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

यूपी के उन्नाव जिले में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. यह बैठक सरकारी योजनाओं को गति प्रदान कराए जाने के उद्देश्य से की गई. इस दौरान डीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 4, 2020, 10:02 PM IST

उन्नाव: जिले में सरकारी योजनाओं को गति प्रदान कराये जाने के उद्देश्य से डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में जनपद के विधायक पंकज गुप्ता, बृजेश कुमार रावत ,अनिल कुमार सिंह, बम्बालाल दिवाकर एवं विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक मौजूद रहे.

डीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाॅकडाउन होने के कारण विकास परक योजनाओं की लक्ष्य के सापेक्ष्य पूर्ति शून्य रही है. सभी विभागों के अधिकारियों का दायित्व बनता है कि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसकी रणनीति तत्काल बनाई जाए. डीएम ने सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति को निर्देश दिए कि जो प्रवासी श्रमिक राजकीय वाहन से उन्नाव आए हैं, उन्हें क्वारंटाइन रखा जाए और उन सभी की फीडिंग का कार्य तत्काल पूरा कराया जाए. जो प्रवासी श्रमिक पैदल चल कर उन्नाव जनपद आए हैं. उनकी भी फीडिंग समय से पूरा कराये जाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो गैर प्रान्त से श्रमिक आए हैं. मनरेगा के तहत कार्य उनको तकनीकी योग्यता के अनुसार दिया जाए.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: कोविड-19 के बारे में जागरूक करेगी एटीएम में लगी डिवाइस

डीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं. उनको शत प्रतिशत पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा. डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जन को रहना, खाना और उसका समय से काम हो जाए. इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि स्थानीय श्रमिकों को उनको जनपद में ही रोजगार दिए जाने का कार्य चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details