उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रायबरेली: व्यापारियों से मिले डीएम, समस्याओं का हल निकालने पर दिया जोर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया.

डीएम ने की व्यापारियों से बातचीत
डीएम ने की व्यापारियों से बातचीत

By

Published : Sep 3, 2020, 8:08 PM IST

रायबरेली:जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को बचत भवन के सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया जाएगा. प्रमुख विभागीय अधिकारी की मौजूदगी में व्यापारियों से मुखातिब डीएम ने लगभग सभी समस्याओं को विस्तार से जाना और जल्द ही उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया. जनपद के पदभार लेने के बाद डीएम ने व्यापारी वर्ग से पहली औपचारिक बैठक की. डीएम ने व्यापारियों को हर संभव मदद देने की बात भी कही.

दरअसल, माह की पहली तारीख को जिले के तमाम व्यापारी के साथ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव बचत भवन सभागार में मिले थे. इसी दौरान व्यापारियों की व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारण की मांग की गई. किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की बात कहते हुए डीएम ने विभागों के बीच आपसी तालमेल बरकरार रखकर शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया.

बैठक में व्यापारियों ने एनएचएआई निर्मित शहरी सड़कों और ओवर ब्रिज पर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त न होने का मुद्दा उठाया. हालांकि सवाल के जवाब में एनएचएआई के मैनेजर योगेश तिलक ने बताया कि कार्य पूर्ण है. मगर विद्युत विभाग की ओर से अभी तक मीटर नहीं लगाया गया है और न ही कनेक्शन दिया गया है. इस पर बैठक में मौजूद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए.

इसके अलावा व्यापारियों ने कैपरगंज, सर्राफा मण्डी, घंटाघर सहित सभी व्यस्ततम जगहों में सुलभ शौचालय की उपलब्धता न होने से तमाम सारी दिक्कतें होने की बात कही. इस पर डीएम ने एसडीएम सदर, ईओ नगर पालिका परिषद, व्यापारी नेताओं के प्रतिनिधियों और अतुल गुप्ता की एक टीम गठित कर 7 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए. इसके अलावा उन्होंने मानक विपरीत बने भवनों के विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई करने की बात कही.

शहर में बेसहारा पशुओं की बहुतायत शिकायतों के बीच डीएम ने ईओ नगर पालिका और सीडीओ को जरुरी कदम उठाने की बात कही. बैठक में साफ-सफाई और विद्युत व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और उनको दुरूस्त रखने के निर्देश जारी किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details