उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ऑक्सीजन को लेकर मनमानी पर उतारू फैक्ट्री प्रबंधन, डीएम ने दिया नोटिस - हमीरपुर में ऑक्सीजन फैक्ट्री की मनमानी

हमीरपुर में ऑक्सीजन वितरण में मनमानी को लेकर जिला प्रशासन ने एक इस्पात फैक्ट्री के प्रबंधन को नोटिस दिया है. दरअसल जिले की रिमझिम इस्पात फैक्ट्री प्रबंधन ने लोगों को पहले एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही थी, लेकिन अब कंपनी मनमानी पर उतर आई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 1, 2021, 1:36 AM IST

हमीरपुर:कोरोना मरीजों को महज एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला कर सुर्खियों में आई रिमझिम इस्पात फैक्ट्री प्रबंधन मनमानी पर उतारू हो गई है. यही कारण है कि दूर दराज से ऑक्सीजन लेने आए लोगों को निराश होना पड़ रहा है. फैक्ट्री प्रबंधन जिलाधिकारी का मौखिक आदेश बता कर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए आने वाले लोगों से मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट लाने को कह रहा है. वहीं डीएम ने ऐसा कोई आदेश न दिए जाने की बात कहकर, फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है.

यह भी पढे़ं:हमीरपुर में मिले 176 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 10 की मौत

सीएमओ के आदेश के लिए भटक रहे लोग

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है. ऑक्सीजन के लिए मरीजों के तीमारदार परेशान हैं. ऐसे में जिले के भरुआ सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री प्रबंधन ने कोविड मरीजों को मात्र एक रुपये में ऑक्सीजन का सिलेंडर देने की बात कही थी. इस खबर के मीडिया में आने के बाद दूर-दराज से लोग यहां आने लगे. इसके बाद प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी फैक्ट्री प्रबंधन को प्रेरित किया था. कुछ दिनों तक कोविड रिपोर्ट और आधार कार्ड देखकर यहां से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. जिसकी सूचना पर प्रदेश के अन्य जनपदों से भी लोग ऑक्सीजन लेने के लिए यहां आने लगे.

लेकिन, कुछ ही दिनों में फैक्ट्री के कर्मचारियों का ऑक्सीजन लेने के लिए आने वाले लोगों के प्रति रवैया बदलने लगा. हद तो तब हो गई जब शुक्रवार को फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट पर जिलाधिकारी का आदेश बताकर सीएमओ की रिपोर्ट पर ही ऑक्सीजन दिए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया. ऐसे में रात में ऑक्सीजन लेने आए लोग आदेश पाने को दर-दर भटकते रहे. वहीं सीएमओ डॉ. आरके सचान ने इसे फैक्ट्री की स्वेच्छा बताकर रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया. जिससे निराश होकर कई लोग वापस लौट गए. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने ऐसा कोई आदेश न दिए जाने की बात कहकर, फैक्ट्री प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है.

जिला अधिकारी ने फैक्ट्री के मैनेजर से मांगा स्पष्टीकरण

उधर, फैक्ट्री के मैनेजर मनोज गुप्ता का कहना है कि जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन लेने के लिए सीएमओ की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. जब तक सीएमओ की रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलेगा. फैक्ट्री के मैनेजर ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर का दुरुपयोग न हो सके, इस वजह से यह कदम उठाया गया है. इस मामले में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए सीएमओ हमीरपुर की अनुमति जरूरी है. ऐसा निर्देश फैक्ट्री प्रबंधन को कब दिया गया, इसे लेकर फैक्ट्री प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details