जालौन: जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर आखरी दिन तक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए जिले में मतदान जागरूकता के तहत कई कार्यक्रम चलाए गए हैं. जिसमें गांव स्तर पर बच्चों और महिलाओं को जोड़कर उनके मताधिकार के महत्व को समझाया जा रहा हैं. वहीं जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बुंदेलखंडी भाषा में यहां के मतदाताओं से अपील की है कि भैया-बहनें सब काम छोड़ें और पहले मतदान जरूर करें.
जालौन डीएम ने बुंदेलखंडी भाषा में मतदाताओं से की अपील, 'भैया बहनें सब काम छोड़ के डारे वोट'
जालौन के जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया हर बूथ पर दो मतदान मित्र तैयार किए हैं. जो दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर लाएंगे वोट डालने के बाद उन्हें वापस घर छोड़कर आएंगे.
मतदाताओं से की अपील भैया बहने सब काम छोड़ के डारे वोट
जानिए क्या कहा जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत संवाददाता से की खास बातचीत में
- जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है.
- उन्होंने कहा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम आखरी दिन तक चलाया जाएगा.
- गर्मी को देखते हुए मतदान प्रतिशत कम ना हो इसके लिए हर बूथ पर छाया और पानी की व्यवस्था की गई है.
- इस गर्मी में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए किसी टास्क से कम नहीं है.
- वहीं उन्होंने बताया हर बूथ पर दो मतदान मित्र तैयार किए हैं.
- जो दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं को बूथ पर लाएंगे वोट डालने के बाद उन्हें वापस घर छोड़कर आएंगे.
- मतदान केंद्र पर शौचालय, लाइट पानी और छाया की पूरी व्यवस्था की गई है. जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.
- वहीं जिलाधिकार ने बुंदेलखंडी भाषा में यहां के मतदाताओं से अपील की हैं कि भैया बहने सब काम छोड़ें पहले मतदान जरूर करें.
- अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है.
- वहीं साल 2014 में जिले का मतदान प्रतिशत 61 फीसदी रहा था तो वहीं 2009 में 57 फीसदी रहा था
Last Updated : Apr 27, 2019, 7:21 AM IST