उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ डीएम की अधिकारियों संग बैठक, दिए ये निर्देश

यूपी के मेरठ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लिहाजा डीएम अनिल ढींगरा ने अधिकारियों संग बैठक कर बाजारों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाकर सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने को कहा है.

meerut news
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा.

By

Published : Jun 15, 2020, 12:51 PM IST

मेरठ: अनलॉक-1 में भारी छूट मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर ज्यादातर बाजार और प्रतिष्ठानों को खोल दिया गया है. ऐसे में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना काफी मुश्किल हो रहा है.

नियमित रूप से मास्क पहनने की अपील

डीएम अनिल ढींगरा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए सख्ती के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बाजारों के अलावा अन्य जगहों पर हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमित रूप से मास्क पहनने के लिए जनपद वासियों से कहा है. डीएम ने निर्देश दिए हैं कि यदि बाजार में कोई दुकानदार बिना मास्क के सामान बेचता मिलता है, या दुकान पर बिना मास्क पहने व्यक्ति सामान खरीदने पहुंचता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसे दुकानदार और ग्राहकों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

डीएम अनिल ढींगरा ने सोमवार की सुबह एडीएम सिटी अजय तिवारी सहित सभी एसडीएम, एसीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को बाजारों में जाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. शहर में एक दिन में एक ही साइड के बाजार को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है. रविवार को केवल दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुल सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details