उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कासगंज : शौचालय निर्माण में धांधली को लेकर डीएम ने एडीओ पंचायत को लगाई फटकार, सस्पेंड

कासगंज में शौचालयों में धांधली की मिल रही शिकायतों पर डीएम आरपी सिंह नाराज दिखे. उन्होंने एडीओ पंचायत चोखे लाल को फटकार लगाते हुए. एडीओ को सस्पेंड कर देने की बात कही.

शौचालयों में धांधली का ग्रामीणों ने की शिकायत

By

Published : Feb 5, 2019, 8:17 PM IST

कासगंज : जनपद के पटियाली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एडीओ पंचायत को डीएम के गुस्से का सामना करना पड़ा. दरअसल डीएम आरपी सिंह शौचालयों में धांधली की मिल रही शिकायतों पर नाराज दिखे. उन्होंने एडीओ पंचायत चोखे लाल को फटकार लगाते हुए. एडीओ को सस्पेंड कर देने की बात कही.

डीएम ने एडीओ पंचायत को लगाई फटकार.

मंगलवार को पटियाली तहसील समाधान दिवस में ग्राम बहोरा और चिरौला के दर्जनों ग्रामीणों ने शौचालयों में धांधली के साथ-साथ शौचालय न मिलने की शिकायत डीएम आरपी सिंह से की, जिस पर तत्काल उन्होंने एडीओ चोखेलाल को तलब कर लिया और सख्त लहजे में डांट लगाते हुए सस्पेंड कर देने की बात कही.

ग्रामीण ने बताया कि राजनीति के चलते उन्हें शौचालय नहीं दिए जा रहे. वहीं ग्राम चिरौला के ग्रामीण ने ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करने पर सवाल उठाए और डीएम से ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों के एवज में पैसे मांगने की शिकायत की.

डीएम आरपी सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीण शौचालयों की शिकायत लेकर आये थे, जिसमें एडीओ पंचायत व सचिव की लापरवाही सामने आई है. जिससे शौचालयों का पैसा इनके खाते में नही पहुंचा है. फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details