उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर: डीएम और एसएसपी ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण - कोरोना वायरस खबर

यूपी के कानपुर के रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम एसएसपी ने मरीजों मिलकर उनका हाल चाल जाना. साथ ही मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया.

etv bharat
जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण

By

Published : Jun 3, 2020, 4:08 AM IST

कानपुर: जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनन्त देव ने मंगलवार को जिले के मंधना स्थित रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने भर्ती सभी मरीजों से उनका हालचाल जाना और आइसोलेशन वार्ड में किसी भी प्रकार की हो रही समस्याओं के बारे में भी उनसे पूछा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी ली.

आइसोलेशन वार्ड में मौजूद डॉक्टर स्टाफ द्वारा बताया कि वर्तमान में 11 कोविड पॉजीटिव मरीज भर्ती है, इसके साथ ही अब तक 48 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. सभी मरीजों को समय से खाना-पानी तथा सभी मरीजों को काढ़ा भी दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग तेज, कांग्रेस नेता ने खून से लिखा पत्र

जिलाधिकारी ने मरीजों से मिल कर उनका हाल चाल जाना. कोविड मरीज़ों से खाना, पानी की व्यवस्था की जानकारी ली. कानपुर ज़िलाधकारी ने मेडिकल टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप ही हमारे असली कोरोना फाइटर्स हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details