कानपुर: जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनन्त देव ने मंगलवार को जिले के मंधना स्थित रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने भर्ती सभी मरीजों से उनका हालचाल जाना और आइसोलेशन वार्ड में किसी भी प्रकार की हो रही समस्याओं के बारे में भी उनसे पूछा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी ली.
आइसोलेशन वार्ड में मौजूद डॉक्टर स्टाफ द्वारा बताया कि वर्तमान में 11 कोविड पॉजीटिव मरीज भर्ती है, इसके साथ ही अब तक 48 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. सभी मरीजों को समय से खाना-पानी तथा सभी मरीजों को काढ़ा भी दिया जा रहा है.