उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरसः डीएम-एसपी ने किया हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण - हाथरस न्यूज

यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये डॉक्टर अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हुआ था. जहां उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया.

hathras news
हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण

By

Published : May 27, 2020, 9:58 PM IST

हाथरसः जिले के सादाबाद कस्बे में एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया था. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद डीएम और एसपी ने हाॅटस्पॉट क्षेत्र और डॉक्टर के क्लीनिक में की गई बैरीकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

डॉक्टर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने चिकित्सक की पत्नी और भतीजे को सासनी के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है. इसके बाद बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने एसपी गौरव बंसवाल और सीएमओ डॉ. बृजेश कुमार राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने सादाबाद कस्बे का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने कस्बे की सभी नालियों एवं गलियों की नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनिटाइज कराने के निर्देश ईओ सादाबाद को दिए. साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर से टीमों का गठन कर हाॅटस्पॉट क्षेत्र में तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने आशा-आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को घर-घर जाकर लोगोंं की सूची तैयार करने और उनके स्वास्थ्य के बार में जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details