कन्नौज: डीएम और एसपी सोमवार सुबह ही ईदगाह का जायजा लेने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस फोर्स तैनात की, ताकि कोई भी नमाजी ईदगाह पर नमाज अदा न कर सके. हालांकि लोग भी जिला प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं और अपने-अपने घरों में रहकर नमाज अदा कर रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए उन्हें धन्यवाद किया है.
सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने ईदगाह जाकर मौके का जायजा लिया. ईद को लेकर संवेदनशील 18 स्थानों पर पीएसी के साथ पुलिस टीम तैनात की है. अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार की ईद बदली-बदली सी है. कोरोना की वजह से सभी अपने घरों में हैं और शासन का सहयोग कर रहे है. सभी का मैं इसके लिए धन्यवाद भी अदा करता हूं.
कन्नौज : कोरोना ने बदली ईद की रंगत, डीएम और एसपी पहुंचे ईदगाह
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार को ईद के दिन सुबह से ही डीएम और एसपी ने ईदगाह का जायजा लेना शुरू कर दिया. ईदगाहों पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी. वहीं लोगों ने भी जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए घरों में ही नमाज अदा की.
eid 2020 news
मैं इद-उल फितर के इस पवित्र मौके पर अपने जनपदवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उम्मीद करता हूं कि उनके जीवन में यह त्योहार ढेर सारी खुशियां लेकर आए. सभी जनपदवासियों से अनुरोध है कि ईद का त्योहार अपने घरों में अमन-चैन से मनाएं. लाॅकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए मास्क का प्रयोग करें. अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें.
राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी