उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: अनलॉक-1 का जायजा लेने सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, दिए आवश्यक निर्देश

यूपी के फतेहपुर जिले में डीएम और एसपी ने शहर के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करने करने के निर्देश दिए.

etv bharat
अनलॉक 1 का जायजा लेने सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी, उल्लंघन पर काटे ताबड़तोड़ चालान

By

Published : Jun 4, 2020, 8:47 AM IST

फतेहपुर:कोरोना के खिलाफ जारी जंग में रियायतों के साथ अनलॉक-1 शुरू किया गया है. नियम और शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं इस दौरान नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु जिला प्रशासन को कमान सौंपी गई है.

जिला प्रशासन ने रोस्टर के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी है. इसका जायजा लेने के लिए खुद डीएम और एसपी पैदल सड़कों पर उतरे. डीएम संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा ने कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज और वर्मा चौराहे पर पैदल गश्त कर स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाजार निकले लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. साथ ही दुकानदारों को निर्धारित समय तक दुकाने खोलने हेतु निर्देशित किया.

शहर क्षेत्र में भ्रमण के उपरांत जिलाधिकारी ने बिंदकी कस्बे में थाना प्रभारी व ईओ के साथ सघन भ्रमण अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मुंह, नाक को ढकने के लिए फेस मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया. भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने मास्क नहीं लगाया था, जिन पर जुर्माना लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details