उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच: डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण - कोरोना वायरस खबर

यूपी के बहराइच में डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

By

Published : May 28, 2020, 10:25 PM IST

बहराइच: जिले में डीएम शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया.

डीएम शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के साथ-साथ जेल की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जेल में निरुद्ध बंदियों की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया. डीएम और एसपी ने जेल प्रशासन के साथ बैठक कर आजीवन कारावास की सजा पाए हुए बंदियों की समय पूर्व रिहाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने उस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीएम और एसपी ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल की रसोई, बैरक संख्या 10 ए, बी एवं सी, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का निरीक्षण किया. डीएम ने जिला कारागार अस्पताल के डॉ. मृत्युंजय पाठक से दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कारागार की साफ-सफाई और व्यवस्था पर संतोष जताया. जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरी स्वच्छता और सतर्कता बनाए रखी जाए.

इसे भी पढ़ें-बहराइचः सरयू नदी में उतराता मिला युवक का शव

जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, कारागार अधीक्षक एएन त्रिपाठी, जेलर बीके शुक्ला, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार एवं एसके त्रिपाठी और जेल चिकित्सालय के चिकित्सक मृत्युंजय पाठक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details