उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबाद: अवैध बालू खनन को लेकर बग्गियों पर चलवाई जेसीबी, कई लोगों का छीना रोजगार

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी के आदेश पर खनन अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बालू के अवैध खनन के चलते कार्रवाई की. इस कार्रवाई में गरीब मजदूरों की बग्गियों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया. इन गरीब मजदूरों की बग्गियां टूटने से इनके रोजगार का सहारा टूट गया.

अवैध बालू खनन को लेकर बुग्गियों पर चलवाई जेसीबी

By

Published : Mar 2, 2019, 11:59 PM IST


फर्रुखाबाद: अवैध बालू खनन के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर खनन अधिकारी जेसीबी से कई गरीब मजदूरों की बग्गियों को तोड़ तहस-नहस कर दिया गया. कई स्थानों पर अभियान चलाकर अवैध खनन कर बालू लेकर आई बग्गियों को पकड़कर तोड़ दिया गया.

अवैध बालू खनन को लेकर बुग्गियों पर चलवाई जेसीबी

जिलाधिकारी मोनिका रानी से बग्गी चालकों द्वारा अवैध खनन करने की शिकायत की गई थी. डीएम के निर्देश पर सबसे पहले चिलसरा रोड से आने वाली बग्गियों को नगर पालिका के पास घेरा और पालिका कार्यालय के सामने बालू गिरवाकर जेसीबी से तुड़वा दिया. इसके बाद उन्होंने चौक के निकट खड़ी बग्गियों को भी नगर पालिका कार्यालय पहुंचाया और उनका भी वही हाल कर दिया.


खनन अधिकारी ने बताया कि बग्गी को सीज करने पर कम से कम 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पूर्व में सीज की गई बग्गियों को छुड़ाने कोई नहीं आता है. इससे पूर्व मालिकों को कई बार चेतावनी दे चुके थे. इसलिए बग्गी तोड़े जाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था. इसलिए मजबूरन जिला प्रशासन की सहमति से कार्रवाई की गई.


लोगों का कहना है कि कई खनन माफिया कथित तौर पर ठेका लिए हैं. यह बग्गी संचालक माफिया की अपेक्षा सस्ती दरों पर बालू लोगों को मुहैया करवा देते थे. इसीलिए माफिया के इशारे पर खनन विभाग ने बग्गी संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details