बुलन्दशहर:दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उनमें से एक दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना भी है जिसमें योगी सरकार ने नया शासनादेश जारी किया है. नए शासनादेश के मुताबिक सरकार ने पहले से मिल रही प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया है. उसमें 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
तो अब बढ़कर मिलेगी विवाह प्रोत्साहन राशि
- दिव्यांग नव दंपति को शादी के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में बढ़ोतरी की गई है.
- सरकार ने समाज में दिव्यांग जन को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नया शासनादेश जारी किया है.
- दिव्यांग नव दंपति को अब पहले से मिल रहे 25 हजार रुपये के स्थान पर 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
- नए शासनादेश के मुताबिक अगर कोई युवक कम से कम 40 फीसदी दिव्यांग है और उसकी शादी होती है तो उसे 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
- अगर कोई लड़की दिव्यांग है और उसकी शादी किसी सामान्य से होती है तो 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- अगर दोनों दिव्यांगजन हैं तो ऐसे लोगों को शादी के बाद 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
- इसमें कुछ नियम और शर्तें पूर्व की तरह ही लगे हुए हैं .
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता की शर्त है.
- दंपति में से कोई भी सदस्य अगर इनकम टैक्स के दायरे में आता है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं दिया जाएगा.