उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर : व्हीलचेयर न होने से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता हुए परेशान - no-wheelchair in jaunpur booth

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुके हैं. मतदाता भारी उत्साह से मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे मतदान केंंद्र भी हैं जहां बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर का बंदोबस्त नहीं किया गया हैं. बावजूद इसके ऐसे मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंंद्र में पहुंचकर अन्य मतदाताओं को बहुमूल्य वोट की कीमत का अहसास दिलाया.

मियांपुर स्थित बूथ पर मतदान करने आई दिव्यांग महिला

By

Published : May 12, 2019, 11:48 PM IST

जौनपुर : देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है, जिसके तहत छठे चरण का मतदान किया जा चुका हैं. मतदान जनपद के मछली शहर एवं जौनपुर की सीटों पर भी किया गया. मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई बड़े कदम उठाए थे और जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था. इसके तहत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए. दिव्यांग वोटरों को खासी सहूलियत प्रदान की गई थी. दिव्यांग मतदाता को मतदान बूथों पर व्हीलचेयर से रजिस्ट्रेशन तक की प्रक्रिया शामिल थी, पर मतदान के दिन दिव्यांग मतदाता परेशान दिखे.

व्हीलचेयर न होने से दिव्यांग मतदाता परेशान.

जनपद जौनपुर की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया, जिसमें 3455 भूतों पर लगभग 35 लाख मतदाता ने मतदान करने का काम किया. निर्वाचन आयोग के आदेश पर प्रशासन ने पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया था. जनपद के कई बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था न होने पर दिव्यांग परेशान दिखे. उन्हें मतदान करने का उत्साह और जोश था, लेकिन उन्हें सरकार द्वारा व्यवस्था न दिए जाने पर निराशा भी थी.

मियांपुर स्थित बूथ पर मतदान करने आई दिव्यांग महिला

बेटे द्वारा मतदान न करने के लिए मना किया गया था पर मैं किसी तरह वॉकर से चलते-चलते यहां तक आई और व्हीलचेयर जैसी यहां कोई व्यवस्था नहीं था. फिर भी मैंने अपना मतदान करने का कार्य किया. सरकार अगर कोई व्यवस्था दिव्यांगों के लिए करती तो अच्छा होता.

-रीता श्रीवास्तव, दिव्यांग महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details