उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव: जिलाधिकारी ने मरीजों के मास्क न पहने होने पर सीएमएस को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बिना मास्क लगाए आ रहे मरीजों को लेकर सीएमएस को जमकर फटकार लगाई, वहीं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

By

Published : Jun 23, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:09 PM IST

उन्नाव: जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला अस्पताल औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीएमएस को अस्पताल में आने वाले मरीजों के मास्क ना पहनने पर जमकर लताड़ लगाई. वहीं उन्होंने सभी मरीजों को मास्क पहन कर ही अंदर आने की चेतावनी देते हुए जिला अस्पताल परिसर में एक कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया.

मंगलवार को उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का हाल जाना. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक मरीज के साथ कई तीमारदार होने तथा उनके मास्क न पहनने पर पुरुष सीएमएस डॉक्टर बीबी भट्ट तथा महिला सीएमएस डॉ. अंजू दुबे को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी मरीज और तीमारदार आएं वह शत-प्रतिशत मास्क पहने हों.

वहीं अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई में और सुधार करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगले निरीक्षण में साफ-सफाई नहीं मिली तो वह शासन को रिपोर्ट भेजेंगे और कार्रवाई करेंगे. जिला अस्पताल के औषधि वितरण में दवाओं की शिकायत पर औषधि वितरण कक्ष पहुंचे जिलाधिकारी ने दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और जरूरतमंदों को दवाई वितरित करने का आदेश दिया.

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है, जिसमें सीएमएस के अनुसार उन्होंने अस्पताल में सर्जिकल ओपीडी चला रहे हैं, जबकि दूसरी ओपीडी अभी बन्द हैं. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई है, जिसको लेकर हमने सीएमएस को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई की व्यवस्था और दुरुस्त रखें. बाकी मरीजों से खाने व अन्य सुविधाओं के बारे में बात करने पर पाया गया कि सभी को खाना समय पर मिल रहा है. वहीं अस्पताल परिसर में आने वाले सभी लोग मास्क पहने हों ऐसा अस्पताल प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा.

Last Updated : Jun 23, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details