फतेहपुर:जिले में 5वें चरण का मतदान सुबह से ही शुरू हो गया है. इसी के तहत फतेहपुर के जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. जिलाधिकारी ने सबसे पहले एक दिव्यांग को मतदान करवाया.
फतेहपुर: जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ किया मतदान, मतदाताओं से की ये अपील - फतेहपुर न्यूज
फतेहपुर में जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने पत्नी के साथ वोट डाला. मतदान करने से पहले जिलाधिकारी ने वहां मौजूद एक दिव्यांग को पहले मतदान करवाया.
दिव्यांग के साथ जिलाधिकारी ने ली सेल्फी.
जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ किया मतदान-
- 5वें चरण का मतदान शुरू.
- जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान.
- मतदान से पहले एक दिव्यांग को करवाया मतदान.
- स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार.
- मतदाताओं के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट.
- जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाता के साथ सेल्फी प्वाइंट पर ली सेल्फी.
''अधिक से अधिक लोग मतदान में सहभागिता लें इसके लिए प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है. कहीं भी कोई समस्या होता है तो तत्काल निवारण व्यवस्था है. अगर कहीं कोई मतदान में बाधा फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी, फतेहपुर