बाराबंकी:अब तक के हुए मतदान में अपेक्षित वोटिंग न होने पर बाराबंकी जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने जागरूकता अभियान और तेज कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति लोगों को जगरूक करने के लिए मानव तर्जनी बनाया है. यही नहीं प्रशासन ने हर बूथ पर एक वालंटियर लगाने का भी फैसला किया है, जो मतदान में सुस्ती दिखाने वालों को उनके घर से बुलाकर मतदान स्थल तक लेकर आएगा.
- बाराबंकी में 6 मई को होगा मतदान.
- जिला प्रशासन ने तेज किया अभियान.
- मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने बनाया मानव तर्जनी.
- लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान में भागेदारी करने का दिया संदेश.
- बच्चों को मतदान के लिए प्रेरित करने की लोगों को दिलाई शपथ.
- प्रशासन ने बूथों पर वालंटियर लगाने का लिया फैसला.