उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहरः जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर को किया गया सैनिटाइज, कामकाज रहा बंद - बुलंदशहर समाचार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला जज ने कोर्ट को 24 घंटे तक बंद रखने का आदेश दिया. आदेश का पालन करते हुए गुरुवार को पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज किया गया.

sanitization work.
जिला एवं सत्र न्यायालय बुलंदशहर.

By

Published : May 28, 2020, 6:57 PM IST

बुलंदशहरःजिले में एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया. कोर्ट जिला जज के आदेश के बाद 24 घण्टे तक बंद किया गया था.

जिले में बीते बुधवार को एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जिला जज के द्वारा दिए गए थे. इसके बाद नगरपालिका की टीम ने न्यायालय पहुंचकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया और इस दौरान पूरी तरह से कामकाज बंद रहा.

बता दें कि जिले में अब तक 108 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2 मौतें भी हो चुकी हैं. वहीं 79 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिले में अब तक एक्टिव मामलों की संख्या 27 है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details