उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर : स्वतन्त्र और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन तैयार - मतदाता

फतेहपुर में निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से मतदान कराने को लेकर प्रशासन एकदम तैयार है. जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को शिकायत करने के लिए 1950 नंबर जारी किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सिंह.

By

Published : Apr 7, 2019, 5:35 AM IST

फतेहपुर : 17 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. जिले में 5 वें चरण में 6 मई को मतदान होना है. वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां प्रलोभन, डर और अशांति जैसे किसी भी हथकंडे को अपना सकती हैं. ऐसे में मतदान पूरे निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरे दमखम के साथ दिन-रात जुटा हुआ है. आइए जिला निर्वाचन अधिकारी से जानते हैं कि जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर किस प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सिंह.

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है. मतदाताओं को शिकायत करने के लिए 1950 नंबर जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन एकदम सतर्क है, अवैध शराब और असलहों को लेकर कार्रवाई की गई है और जो भी असंवेदनशील मतदान केंद्र हैं उन पर कैमरे की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वहां पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी, साथ ही पुलिस बल की विशेष टीम भी मौजूद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details