लखनऊःलॉकडाउन के समय में शहरवासियों को सैनिटाइजर, मास्क और जरूरी दवाएं मनमानी कीमतों पर न बेची जाएं, इसलिए जिला प्रशासन और प्रवर्तन दल की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. साथ ही महंगा सैनिटाजर बेचने पर नोटिस भी जारी कर रही है.
35 दुकानों पर की गई छापेमारी
प्रवर्तन दल और जिला प्रशासन की टीम ने शहर की 35 दुकानों पर औचक छापेमारी की है. मेडिकल स्टोर थोक दवा विक्रेता और एजेंसियों का गहन निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम को काफी अनियमितताएं मिली है.
चार मेडिकल स्टोर को जारी नोटिस
इस दौरान 4 मेडिकल स्टोर को टीम ने नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है. चार दुकान में से 3 दुकानें बिना कारण बंद रही और एक दुकान पर अधिक मूल्य पर सैनिटाइजर बिकता पाया गया, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.
यहां की गई छापेमारी
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बयान जारी करते हुए कहा कि डालीगंज स्थित गोमती मेडिकल स्टोर, अमित मेडिकल स्टोर, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर मौके पर बंद पाए गए. इन तीनों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं इसके अलावा डालीगंज स्थित सीएमसी फार्मेसी पर अधिक मूल्य में सैनिटाइजर बिकता मिला, जिस पर प्रशासन ने फर्म को नोटिस जारी की.
626 लोगों को दी गई दवाएं
वहीं दिन भर में डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से कुल 626 लोगों को उनके घर तक जिला प्रशासन ने दवाएं भिजवाई हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशों का पालन न करने पर जिला प्रशासन की टीम एक्शन मोड में है और हर दिन कड़ी कार्रवाई की जा रही है.