उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी गैंग के अवैध मिक्सिंग प्लांट पर चला बुलडोजर - गाजीपुर खबर

यूपी के गाजीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने सोमवार को अंधऊ एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाया. यहां अवैध रूप से हॉट मिक्सिंग प्लांट लगाया गया था.

etv bharat
मुख्तार अंसारी गैंग पर कसा शिकंजा

By

Published : Jun 22, 2020, 8:46 PM IST

गाजीपुर : सूबे की योगी सरकार भू-माफियाओं से सख्ती से निपट रही है. गाजीपुर जिला प्रशासन भी पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहा है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. गाजीपुर जिला प्रशासन ने सोमवार को अंधऊ एयरपोर्ट की जमीन पर कब्जे को हटवाया. यहां अवैध रूप से हॉट मिक्सिंग प्लांट लगाया गया था. शासन की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

मुख्तार अंसारी गैंग पर कसा शिकंजा

मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधऊ एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध कब्जे का है. जहां अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए हॉट मिक्सिंग प्लांट की जमीन को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जिला प्रशासन के अफसरों ने कब्जा मुक्त कराया. साथ ही बरामद हुए सामानों को जब्त कर लिया है.

इस मामले में एसपी ओपी सिंह ने बताया कि अंधऊ एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए हॉट मिक्सिंग प्लांट स्थापित कर दिया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि कब्जा करने वाले आरोपी ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details