बाराबंकी :ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल पर बाराबंकी में जगह-जगह हनुमान जी के भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया. लगभग हर गांव, कस्बों में मंदिरों पर हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया गया. जगह-जगह शरबत, हलवा, पूड़ी-सब्जी आदि अनेकों प्रकार के व्यंजनों का वितरण हनुमान जी के भक्तों द्वारा किया गया.
बड़े मंगलवार को बाराबंकी में जगह-जगह प्रसाद का वितरण
जिले में बड़े मंगलवार के अवसर पर जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान शरबत, हलवा, पूड़ी-सब्जी आदि अनेकों प्रकार के व्यंजनों का वितरण किया गया.
बड़े मंगलवार के अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया.
दरियाबाद विधानसभा के टिकैतनगर में दर्जनों स्थानों पर हनुमान जी की पूजा करने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया है. लोगों को जगह-जगह पर प्रसाद स्वरूप भोजन, मिष्ठान आदि बांटा गया.
इस मौके पर टिकैतनगर के समाजसेवी सचिन कौशल ने प्रसाद वितरण किया. सचिन कौशल ने बताया कि प्रसाद वितरण का कार्यक्रम बिना भेदभाव और सामाजिक समरसता का बड़ा उदाहरण है.