आजमगढ़ :बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पेशाब करने से मना करना विजय और सौरभ को भारी पड़ गया और कुछ दबंगों ने मिलकर उसपे हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों को आजमगढ़ के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
आजमगढ़ : आंबेडकर प्रतिमा पर कर रहे थे लघुशंका, मना करने पर दबंगों ने पीटा - up news
आजमगढ़ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर लघुशंका कर रहे लोगों को मना करने पर दो युवकों को जमकर पीटा गया. दोनो युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए.
![आजमगढ़ : आंबेडकर प्रतिमा पर कर रहे थे लघुशंका, मना करने पर दबंगों ने पीटा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2802717-427-1cf70669-ad57-40f1-9ad1-e4e15faf68aa.jpg)
ईटीवी भारत से बातचीत में सौरव कुमार (25) ने बताया कि गांव में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जब एक युवक पेशाब कर रहा था तो उसे हम लोगों ने मना किया जिसके बाद उक्त युवक लड़ाई करने लगा. सौरभ ने बताया कि युवक के साथ आए पहलाद, जगन्नाथ और रामधनी ने मुझे और मेरे चाचा विजय कुमार पर हमला बोल दिया.
पीड़ित ने बताया कि इस हमले में हम दोनों लोगों के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं. जिस वजह से हम लोग चल भी नहीं पा रहे हैं. सौरव ने बताया कि इसकी सूचना 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.