उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमरोहा: घायल को एंबुलेंस से ले जाने के लिए दो अस्पताल संचालकों में विवाद, लहराया तमंचा - fight between two hospital operators

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दो अस्पताल संचालकों में मरीज को एंबुलेंस में ले जाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक संचालक ने तमंचा लहरा दिया. हालांकि पुलिस की सायरन सुन वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल संचालकों में विवाद
अस्पताल संचालकों में विवाद.

By

Published : Aug 28, 2020, 5:14 PM IST

अमरोहा:जनपद में स्थित सीएचसी में घायल को एंबुलेंस में बिठाने को लेकर अस्पताल संचालकों में विवाद हो गया. इसके बाद सीएचसी में अस्पताल संचालक ने तमंचा लहरा दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना गुरुवार देर रात करीब एक बजे की है. वहीं एक पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि गजरौला सीएचसी में आए घायलों की जानकारी मिलते ही निजी अस्पताल के संचालक एम्बुलेंस लेकर वहां मौजूद हो जाते हैं. बताया जाता है कि सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने इसका एक बहुत बड़ा बिजनेस बना रखा है. बुधवार देर रात जनकपुरी में मोहरका पट्टी गांव निवासी युवक हादसे में घायल हो गया था, उसे उपचार के लिए सीएससी लाया गया.

इसकी जानकारी पर दो अस्पताल संचालकों ने अपनी एंबुलेंस सीएचसी में भेज दी. घायल को एंबुलेंस में बिठाने को लेकर दोनों वाहनों के चालकों में झगड़ा होने लगा, जिसकी जानकारी पर दोनों अस्पताल संचालक भी वहां पहुंच गए. दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ गई. इतने में एक अस्पताल संचालक ने अपनी कार से तमंचा निकाल लिया और हवा में लहराना शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इतने में पुलिस की जीप का सायरन बजा, तो तमंचा लहराने वाला अस्पताल संचालक वहां से कार लेकर फरार हो गया. प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है. जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details