सहारनपुर: जिले की कोतवाली बेहट इलाके के गांव मांझीपुर स्थित सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया हुआ है. जिसमें हैदराबाद से वापस लौटे गांव के तीन युवकों को भी रखा गया था. आरोप है कि क्वारंटाइन हुए युवक स्कूल के हैंडपंप को छोड़कर बाहर लगे हैंडपंप से पानी भर रहे थे, जिसका दूसरे संप्रदाय के लोगों ने विरोध किया था. मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले, जिसमें करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सहारनपुर में दो समुदाय के बीच में विवाद, 18 लोगों पर मुकदमा - सहारनपुर क्राइम खबर
यूपी के सहारनपुर में क्वारंटाइन हुए युवकों द्वारा हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. दो समुदाय के लोगों के बीच हुए संघर्ष के बाद गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया. जबकि दोनों पक्षों के खिलाफ कोतवाली बेहट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि क्वारंटाइन हुए युवकों द्वारा बाहरी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों ओर से 16 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने भेजा 9 करोड़ का बिल, जांच के आदेश