उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: अवैध शराब को लेकर प्रशासन सक्रिय, लगातार हो रही छापेमारी - fatehpur news

शनिवार को पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंग्रेजी और तीन देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस को रद्द कर दिया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की संयुक्त टीम लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

अवैध शराब को लेकर प्रशासन सक्रिय, लगातार हो रही छापेमारी

By

Published : Jun 2, 2019, 9:49 AM IST

फतेहपुर: बाराबंकी जनपद में अवैध शराब पीने से कई की मौत के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है. जहां भी अवैध शराब बनने या बिकने की सूचना मिल रही है, टीम तत्काल कार्रवाई कर रही है. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब बेचे जाने पर एक अंग्रेजी और तीन देशी शराब की दुकान के लाइसेंस को रद्द किया गया है.

पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर की कार्रवाई.

पुलिस ने चार दुकानों के लाइसेंस किए रद्द

  • शुक्रवार को आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कंजरनडेरवा गांव में कच्ची शराब फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर जैसे ही छापा मारा तो अवैध शराब बनाने वाले आरोपी तालाब में कूद गए, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया.
  • पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और कच्ची शराब बनाने की सामग्री बरामद की है.

अवैध शराब बेचे जाने पर एक अंग्रेजी और तीन देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस को रद्द किया गया है. वहीं पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो लगातार अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

-संजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details