लखनऊ:सरकारी अस्पतालों में फर्जी बिजली के कनेक्शन का भंडाफोड़ हुआ है.सबसे ज्यादा बिजली कनेक्शन के मामलों में घपला ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है.जहां पर एक घर में दो से तीन कनेक्शन की बात सामने आई है.इनके लाखों रुपए का बिल सीएमओ दफ्तर पहुंचा तो सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया.
अस्पतालों में फर्जी बिजली कनेक्शन का खुलासा. करोड़ोंरुपए का बिल आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिजली कनेक्शन इंदौराबाद के नाम पर है, जिसकाकनेक्शन का बिल भेजा गया है. इसका करीब एक करोड़ 29 हजार का बिल आया है.गोसाईगंज में एक कनेक्शन है, बिजली विभाग के दस्तावेजों में तीन कनेक्शन सामने आए हैं.
सरकारी अस्पतालों में फर्जी बिजली कनेक्शन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इसके बादआनन-फानन में अधिकारियों ने बिजली कनेक्शन का ब्यौरा जुटाया तो हकीकत सामने आई.फिलहाल सीएमओ ने बिलों का भुगतान रोक कर सुधार का आदेश दे दिया है.
सीएमओ का कहना है पहले कई अस्पताल चल रहे थे,जिनकोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जोड़दिया गया है.पीएचसी का कनेक्शन खत्म करने को कहा गया है. कनेक्शन कम करने के बजाय संख्या बढ़ा दी गई.इस वजह से ऐसी गड़बड़ियां सामने आई है.सीएमओ ने कहा है जल्दी मामले में सुधार किया जाएगा और सभी को एक साथ एकजुट करा कर ही सामने लाया जाएगा.