उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस में अक्षम पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद हाथरस में भी पुलिस डिपार्टमेंट ने अक्षम पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी शुरू कर दी है. वह पुलिस कर्मचारी जिन्हें लगातार दंड मिलता रहा हो, काम करने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हों और जिन पर लगातार कदाचार के आरोप लगे हों ऐसे लोगों को सेवा से हटाया जाना है.

हाथरस पुलिस

By

Published : Jun 26, 2019, 9:37 AM IST

हाथरस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षम पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री के इस आदेश का अनुपालन हाथरस जनपद में भी शुरू हो चुका है. यहां पुलिस के आला अधिकारियों ने नियमानुसार स्क्रीनिंग करने का काम शुरू कर दिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया

  • जो निर्देश मिले हैं, उसके क्रम में जनपद में भी ऐसे कर्मचारियों की छटनी के लिए कमेटी बनाई गई है.
  • इस माह के अंत में ऐसे लोगों की सूची भेज दी जाएगी.
  • जो कर्मचारी लगातार दंड पाते रहे हैं या अपने आप को काम करने में असमर्थ पा रहे हैं.
  • जो कर्मचारी लगातार कदाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं, उन्हें सेवा से हटाया जाना आवश्यक है.
  • ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, शीघ्र इसकी सूची आगे भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details