हाथरस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षम पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री के इस आदेश का अनुपालन हाथरस जनपद में भी शुरू हो चुका है. यहां पुलिस के आला अधिकारियों ने नियमानुसार स्क्रीनिंग करने का काम शुरू कर दिया है.
हाथरस में अक्षम पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद हाथरस में भी पुलिस डिपार्टमेंट ने अक्षम पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने की तैयारी शुरू कर दी है. वह पुलिस कर्मचारी जिन्हें लगातार दंड मिलता रहा हो, काम करने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हों और जिन पर लगातार कदाचार के आरोप लगे हों ऐसे लोगों को सेवा से हटाया जाना है.
हाथरस पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया
- जो निर्देश मिले हैं, उसके क्रम में जनपद में भी ऐसे कर्मचारियों की छटनी के लिए कमेटी बनाई गई है.
- इस माह के अंत में ऐसे लोगों की सूची भेज दी जाएगी.
- जो कर्मचारी लगातार दंड पाते रहे हैं या अपने आप को काम करने में असमर्थ पा रहे हैं.
- जो कर्मचारी लगातार कदाचार के आरोपों से घिरे रहे हैं, उन्हें सेवा से हटाया जाना आवश्यक है.
- ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, शीघ्र इसकी सूची आगे भेज दी जाएगी.