उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रियंका से मिलने को कड़ी धूप में इंतजार कर रहे हैं यह दिव्यांग... - कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने रायबरेली पहुंची है. प्रियंका गांधी से मिलने को दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं.

up

By

Published : Mar 28, 2019, 2:21 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 2019 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की नैया पार कराने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है. अपनी मां के संसदीय क्षेत्र में वह कार्यकर्ताओं में जान फूंकने आई हैं. कार्यकर्ताओं में भी उनसे मिलने का जुनून है और वह दूर दूर से आ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. इसी कड़ी में पचास किलोमीटर की दूरी तय कर दिव्यांग रमेश भी भुएमऊ पहुंचे और धूप में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.

भुएमऊ गेस्ट हाउस के बाहर सड़क किनारे धूप में जमीन पर बैठे रमेश प्रियंका से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उनसे जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका से मिलने आया हूं. लगभग चालीस साल से कांग्रेस में हूं. प्रियंका गांधी के आने के बाद बदलाव होगा यह भी उनका दावा है.

प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता रमेश.

वहीं मोदी से उनकी नाराजगी साफ दिखी. खेत में जानवरों से हो रहे नुकसान से लेकर, नोटबंदी के दौरान लाइन में लगने का दर्द उन्होंने साझा किया. साथ ही आरोप लगाया कि गरीबों को तो लाइन में लगा दिया लेकिन पैसों वालो से पैसा लेकर उनके नोट बदल दिए. साथ ही जनता परेशान है वह भी गांव के हालात बाद से बदतर हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details