प्रयागराज से कोलकाता और रायपुर के लिए हवाई सेवा शुरू - बहमौरी एयरपोर्ट
प्रयागराज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार को बड़ी सौगात मिली है. अब तक यात्रियों को ट्रेन से ही सफर करना पड़ता था. बमरौली एयरपोर्ट से कोलकाता और रायपुर की सीधी नियमित उड़ान सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई है.
प्रयागराज: बहमौरी एयरपोर्ट से कोलकाता और रायपुर के लिए आज से विमान सेवा शुरू हो गई. नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विमान सेवा का शुभारंभ किया. कोलकाता और रायपुर से आये हुए सभी यात्रियों का बंगाली भेषभूषा में स्वागत किया गया. विमान कंपनी इंडिगो ने कोलकाता और रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू की है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने केक काटकर एयरपोर्ट कर्मचारियों को बधाई दी. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रयागराज से 6 उड़ान सेवा शुरू कर दी गई हैं. आगे भी अन्य राज्यों के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी.