आगरा : लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फतेहाबाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर खूब निशाना साधा.
एक बात श्योर है हमारा पीएम प्योर है : दिनेश शर्मा - उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फतेहाबाद में जनसभा को संबोधित किया.
सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फतेहाबाद में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव भाजपा के पक्ष में हैं और लोग मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे.
जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि " गली गली में शोर है, एक बात श्योर है हमारा पीएम प्योर है." साथ ही कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में भाजपा की लहर चली है, प्रथम चरण की सभी सीटें हम जीत रहे हैं. आगरा और फतेहपुर सीकरी में जो जन सैलाब आज उमड़ा है, यह इस बात का प्रतीक है कि चुनाव भाजपा के पक्ष में हैं और लोग मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता बीजेपी के साथ आ रहे हैं और लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. भाजपा अबकी बार उत्तर प्रदेश में 74 पार का लक्ष्य है जो कि पूरा होगा.