उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़ : भाजपा प्रत्याशी निरहुआ ने कुछ इस अंदाज में मांगा समर्थन

आजमगढ़ की सबसे चर्चित सीट से अखिलेश यादव को चुनौती देने उतरे भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहूआ ने पर्चा दाखिल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मंच से गाना गाते हुए लोगों से समर्थन मांगा.

दिनेश लाल यादव

By

Published : Apr 20, 2019, 10:25 PM IST

आजमगढ़ : प्रदेश की आजमगढ़ सीट से बीजेपी ने भोजपुरी सिनेस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को टिकट दिया है. उनके खिलाफ मैदान में गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं. शनिवार को निरहुआ ने पर्चा दाखिल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मंच से गाना गाते हुए लोगों से समर्थन मांगा.

दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ से किया नामांकन.

निरहुआ ने खास अंदाज में लोगों से की अपील

⦁ नामांकन से पूर्व आयोजित सभा में निरहुआ ने जनता को साधने के लिए गाना गाया.
⦁ निरहुआ ने मंच से गाना गाते और कमर हिलाते लोगों से वोट देने की अपील की.
⦁ गाने के रूप में उन्होंने सुरक्षा, रोजगार के मुद्दे उठाकर वोट मांगा.
⦁ गाने में राष्ट्रवाद के नाम पर अपने लिए और नरेंद्र मोदी के लिए भी वोट मांगा.
⦁ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, वन मंत्री दारा चौहान और एमएलसी यशवंत सिंह भी मौजूद थे.
⦁ आजमगढ़ से गठबंधन के प्रत्याशी के रूप अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details