आजमगढ़: भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव आजमगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. निरहुआ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप लोगों ने मौका दिया तो मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री आजमगढ़ आएगी.
जनता ने मौका दिया तो मुंबई की फिल्म सिटी आजमगढ़ आएगी : निरहुआ - political news
आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव ने कहा कि अगर आप लोगों ने मौका दिया तो मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री आजमगढ़ आएगी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए भोजपुरी कलाकार ने कहा कि यह सब बातें मुख्यमंत्री के सामने इसलिए कह रहा हूं कि मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने यश भारती देकर मेरा सम्मान नहीं किया, बल्कि प्रदेश की जनता ने सम्मान और नाम देकर मुझे एक पहचान दिलाई. भोजपुरी कलाकार ने आजमगढ़ के युवाओं से वादा करते हुए कहा कि यदि आजमगढ़ की जनता मुझे मौका देती है तो जनपद के किसी युवा को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मुंबई की फिल्म सिटी आजमगढ़ चलकर आएगी. इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा.
- आजमगढ़ संसदीय सीट से जहां भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया हैं
- वहीं आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर दांव लगाया है. ऐसे में आजमगढ़ की यह लड़ाई राजनीति रूप से काफी महत्वपूर्ण हो चली है.