महराजगंज: यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. परिणाम आते ही मेधावी छात्र खुशी से झूमने लगे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए. बता दें कि जिले में इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है. हाईस्कूल की दीक्षा ने 94.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश की सूची में छठवां स्थान हासिल किया है. वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा शालिनी ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला टॉप किया है.
इसी तरह से हाईस्कूल की परीक्षा में सीटीआरटीएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र अक्षय यादव ने 93.67 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और रामप्यारे इंटर कॉलेज आरपीआईसी बीजापार के हिमांशु पांडेय ने 93.33 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान हासिल किया.