आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के निराला नगर में आयोजित कार्यक्रम में आगरा की मेट्रो परियोजना का डिजिटल शिलान्यास किया. आगरा मेट्रो कॉरिडोर में पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताजमहल के ईस्ट गेट तक और दूसरा आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक रहेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 8200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है.
पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो का शिलान्यास, 8200 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी - पीएम मोदी
आगरा की मेट्रो परियोजना के डिजिटल शिलान्यास पर विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी साझा किया. साथ ही मेट्रो को आगरा की डिमांड बताया और इससे लोगों को आरामदायक सफर मिलने की भी बात कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की जनसभा से जैसे ही आगरा की मेट्रो के डिजिटल शिलान्यास का बटन दबाया, सूर सदन सभा का तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके बाद आगरा मेट्रो परियोजना की छोटी सी वीडियो क्लिप दिखाई गई. जिसमें यह बताया गया कि आगरा मेट्रो कॉरिडोर दो कारिडोर में बनेगी. पहला 14 किलोमीटर का होगा और दूसरा 16 किलोमीटर का होगा. यह पूरा कारिडोर एलीवेटेड रहेगा. दोनों ही कॉरिडोर में 30 स्टेशन बनेंगे.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन है. आगरा को रफ्तार देने में केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि लोगों का काम है सपना देखना. वह सपना देख सकते हैं, लेकिन एक बार फिर पीएम मोदी ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएंगे.