उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: डीआईजी ने किया उरई मुख्यालय का दौरा, चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

डीआईजी सुभाष चंद्र बघेल ने उरई मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्रिटिकल बूथों में जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई सीमा से आने जाने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश दिए.

डीआईजी ने किया उरई मुख्यालय का दौरा.

By

Published : Mar 14, 2019, 10:17 PM IST

जालौन:जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने डीआईजी सुभाष चंद्र बघेल उरई मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बूथों में जाकर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

डीआईजी ने किया उरई मुख्यालय का दौरा.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीआईजी रेंज झांसी सुभाष चंद्र बघेल ने जालौन से सटी हुई मध्य प्रदेश सीमा के थानों और बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने बॉर्डर पर आने-जाने वाले रास्तों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं थाना माधवगढ़ के अंतर्गत बंगरा चौकी से जाने वाली मध्य प्रदेश की सीमा पर बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट बनी देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की तारीफ भी की.

डीआईजी सुभाष चंद्र बघेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई सीमा से आने जाने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों में आपराधिक छवि वाले लोगों पर निगाह रखने और बॉर्डर पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान डीआईजी ने माधवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिहोनी गांव के पोलिंग बूथ पर जाकर लोगों से मुलाकात की और युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details