जालौन:जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने डीआईजी सुभाष चंद्र बघेल उरई मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बूथों में जाकर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीआईजी रेंज झांसी सुभाष चंद्र बघेल ने जालौन से सटी हुई मध्य प्रदेश सीमा के थानों और बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी ने बॉर्डर पर आने-जाने वाले रास्तों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं थाना माधवगढ़ के अंतर्गत बंगरा चौकी से जाने वाली मध्य प्रदेश की सीमा पर बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट बनी देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की तारीफ भी की.