महोबा: चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी दो दिवसीय महोबा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. डीआईजी ने लोगों को समस्याओं के जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया.
पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार राय श्रीनगर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे. जिससे कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कोतवाली पहुंचने के बाद डीआईजी अनिल कुमार राज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.