बांदा : जनपद की लोकसभा सीट पर भी मतदान जारी है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल अनिल कुमार राय भी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं. वहीं डीआईजी ने मतदान केंद्र में कई दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में भी मदद की.
- बांदा में 613 मतदान केंद्रों के 1085 बूथों पर मतदान हो रहा है . जिनमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं . जिसमें क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ साथ बाहरी पुलिस को भी तैनात किया गया है.
- बांदा और चित्रकूट दोनों जिलों की अगर बात करें तो यहां पर कुल 1229 मतदान केन्द्र बनाये हैं जिनके 1924 बूथों पर मतदान जारी है.
- वहीं इन मतदान केंद्रों में 234 क्रिटिकल बूथ व 131 वर्नेबुल बूथ हैं. जिन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें 11000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है .