उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मोबाइल बंद हो जाने के बाद भी लोकेशन तक पहुंचेगी 'डायल 100'

अब डायल 100 पर शिकायत करने वाले व्यक्ति का मोबाइल फोन यदि किसी कारण से बंद हो जाता है तो भी डायल हंड्रेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच जाएगी.

By

Published : May 10, 2019, 11:13 AM IST

डायल 100 पुलिस

झांसी:डायल 100 की टीम एक खास तरह की मैपिंग कर रही है. झांसी में चिह्नित 26 स्थानों पर डायल 100 की टीम ने ड्रोन कैमरे और तकनीकी टीम की मदद से मैपिंग की है. इस तरीके से वह मोबाइल फोन बंद हो जाने पर भी शिकायत करने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकेगी.

जानकारी देते एएन सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी 100.
  • डायल 100 टीम एक ऑफलाइन मैप तैयार कर रही है.
  • ड्रोन कैमरे की मदद से थ्री डी मैपिंग की जा रही है.
  • डायल 100 की जो गाड़ियां चल रही हैं, उन्हें इस तकनीक के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा.
  • इससे कॉलर से संपर्क न हो सकने की स्थिति में भी डायल 100 की टीम मौके पर पहुंच सकेगी.

जो भी कॉलर सूचना देता है, उसको ट्रेस करने में ये मददगार साबित होगा. यह मैप से संबंधित है. कॉलर का मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने पर घटनास्थल तक पहुंचने में इससे मदद मिलेगी. बिना मोबाइल से सम्पर्क किये हम उस जगह पर ऑफलाइन मैप के जरिये पहुंच सकते हैं.

एएन सिंह, ट्रेनिंग मैनेजर, यूपी 100.

ABOUT THE AUTHOR

...view details