झांसी:डायल 100 की टीम एक खास तरह की मैपिंग कर रही है. झांसी में चिह्नित 26 स्थानों पर डायल 100 की टीम ने ड्रोन कैमरे और तकनीकी टीम की मदद से मैपिंग की है. इस तरीके से वह मोबाइल फोन बंद हो जाने पर भी शिकायत करने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकेगी.
- डायल 100 टीम एक ऑफलाइन मैप तैयार कर रही है.
- ड्रोन कैमरे की मदद से थ्री डी मैपिंग की जा रही है.
- डायल 100 की जो गाड़ियां चल रही हैं, उन्हें इस तकनीक के माध्यम से कनेक्ट किया जाएगा.
- इससे कॉलर से संपर्क न हो सकने की स्थिति में भी डायल 100 की टीम मौके पर पहुंच सकेगी.